बंगाल गवर्नर की ममता बनर्जी को चिट्ठी:केंद्र से मिले ₹1.17 लाख करोड़ का हिसाब मांगा; कहा- CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करें

बंगाल गवर्नर की ममता बनर्जी को चिट्ठी:केंद्र से मिले ₹1.17 लाख करोड़ का हिसाब मांगा; कहा- CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में केंद्र से मिले 1.17 लाख करोड़ रुपये के खर्च का ब्योरा मांगा है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखा है।

अधिकारियों ने बताया, गवर्नर को जानकारी मिली थी कि राज्य सरकार ने संवैधानिक दायित्व का उल्लंघन करते हुए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की कई रिपोर्ट्स विधानसभा में पेश नहीं की हैं। इसी वजह से उन्होंने लेटर लिखकर रिपोर्ट मांगी है।

इसके अलावा बोस ने राज्य सरकार को CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की कार्यवाही शुरू करने का भी सुझाव दिया है। साथ ही राज्य की राजकोषीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का भी आग्रह किया है।

लेटर में उन्होंने फिस्कल डेफिसिट जैसे कुछ मुद्दों को भी उठाया है। राज्य का फिस्कल डेफिसिट 2018-19 में 33,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में करीब 49,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

Read More