Cyclone Alert: तूफान आ रहा है…. कहीं मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा, तो कहीं बार‍िश की बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, IMD का अलर्ट

Cyclone Alert: तूफान आ रहा है…. कहीं मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा, तो कहीं बार‍िश की बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, IMD का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि असम-अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर के पास एक तीव्र चक्रवाती तूफान बन रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं. वहीं कई जगह मानसून जाने का नाम नहीं ले रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के दौरान इस बार पूरे देश में मौसम की स्थिति चरम पर है. पिछले हफ्ते के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. गुजरात, कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई.

वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से अगले 4-5 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. असम में चक्रवात बन रहा है, जिसके चलते मंगलवार को पूर्वोत्तर के 7 राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Read More