भारत ने बांग्लादेश को कानपुर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 280 रन से जीता. इसके बाद बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच ही खेले जाने थे. अब भारत और बांग्लादेश टी20 सीरीज खेलेंगे. आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) अक्टूबर में कितने और किस-किस टीम से मैच खेलेगी.
भारतीय टीम अब 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम टी20 सीरीज खेलेगी, उसमें टेस्ट स्क्वॉड का एक भी सदस्य नहीं होगा.